दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 23, 2020, 10:27 PM IST

ETV Bharat / city

फर्जी आईडी पर कार लोन लेने वाले तीन गिरफ्तार

फर्जी आईडी पर कार लोन लेने वाले तीन युवकों को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर पहले तो फर्जी आईडी पर कार लोन लेते फिर कार खरीद कर उसे किसी और को बेच देते थे.

Three arrested by Bisarkh Police for taking a car loan on fake ID
फर्जी आईडी पर कार लोन लेने वाले तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : फर्जी आईडी पर लोन लेना गौतम बुद्ध नगर जिला में एक आम बात हो गई है. इस तरह से धोखाधड़ी करने वालों को आए दिन पुलिस गिरफ्तार करती रहती है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में सामने आया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान जरायम तिगरी बैरियर के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी आईडी बनाकर बैंक से कार लोन लेते थे और फिर कार को बेच कर पैसा कमाने धंधा करते थे.

वीडियो रिपोर्ट

तीन अभियुक्तों के कब्जे से एक कार भी बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान रिंकू पुत्र समरपाल निवासी चैहडपुर थाना बछरायूं जिला अमरोहा , दीपक पुत्र लोकेश सैनी निवासी गदरेडी थाना फतैहपुर जिला सहारनपुर, सुरजीत सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम डन्नी थाना नूरपुर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. इनके कब्जे से एक कार मारूति ब्रेजा (UP16 CC 4919) बरामद की गई है.

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि इनके द्वारा अब तक इस तरह के कितने काम किए गए हैं और इनका आपराधिक इतिहास क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल इनके खिलाफ धारा 420/406/467/468/471 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details