नई दिल्ली/नोएडाःमालिक के जेल में बंद होने का फायदा उठाते हुए एक नौकर ने घर के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र का है. दरअसल धोखाधड़ी के मामले में घर का मालिक दिल्ली के जेल में बंद है, वहीं घर पर रह रहे एक नौकर ने अपने साथी के साथ मिलकर करीब 30 लाख के जेवर, लग्जरी कार सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गया.
इसी बीच दूसरे नौकर द्वारा थाने पर नामजद तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज करा कर आरोपी की गिरफ्तारी भी कराई गई. चोरी के सभी सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है. नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.
नोएडा में नौकर ने की चोरी ये भी पढ़ेंः- नोएडा: पारदी गैंग के दो इनामी समेत चार सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मध्य प्रदेश निवासी गयादीन उर्फ गोपाल को पुलिस ने हमीरपुर से और उसकी निशानदेही पर साथी हीरा को सेक्टर 48 के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से घर से चोरी किए गए जेवर, कार, स्कूटी और कागजात बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार, चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर
इस संबंध में नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 2 मई को नोकर रामू थापा ने सेक्टर 49 थाना में तहरीर दी थी. नौकर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. आखिरकार अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं घर के मालिक का नाम पियूष बंदोपाध्याय है, जो कि धोखाधड़ी के केस में दिल्ली के जेल में बंद हैं.