दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा के DCP की मातहतों को सख्त हिदायत, वारदात छुपाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा के DCP ने बढ़ते क्राइम ग्राफ को कम करने के लिए सिस्टम के पेंच कसे हैं. इलाके में वारदात छुपाने के मामलों पर DCP ने सख्ती दिखाई है. एक सर्कुलर जारी करके DCP अमित कुमार ने मातहतों को चेतावनी दी है कि अगर कोई वारदात इलाके में छुपाई गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Strict instructions to subordinates of DCP if incident is hidden strict action will be taken
Strict instructions to subordinates of DCP if incident is hidden strict action will be taken

By

Published : Feb 27, 2022, 6:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के DCP ने बढ़ते क्राइम ग्राफ को कम करने के लिए सिस्टम के पेंच कसे हैं. इलाके में वारदात छुपाने के मामलों पर DCP ने सख्ती दिखाई है. एक सर्कुलर जारी करके DCP अमित कुमार ने मातहतों को चेतावनी दी है कि अगर कोई वारदात इलाके में छुपाई गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा.

इस आदेश में मातहतों को छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर घटना को अधिकारियों के संज्ञान में लाने की हिदायत दी गई है. DCP के इस आदेश के बाद से ग्रेटर नोएडा जोन में हड़कंप मचा हुआ है.

ग्रेटर नोएडा के DCP की मातहतों को सख्त हिदायत, वारदात छुपाई तो होगी कड़ी कार्रवाई



गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी बनने के बाद यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की तादाद में काफी इजाफा किया गया है. जिले में 6000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें 38 राजपत्रित अधिकारी भी हैं. भारी-भरकम पुलिसकर्मियों की तादाद के बावजूद घटनाएं छुपाने का काम किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के DCP की मातहतों को सख्त हिदायत, वारदात छुपाई तो होगी कड़ी कार्रवाई

जिसके बाद DCP ने घटनाओं की जानकारी छुपाने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है. यह निर्देश चौकी इंचार्ज से लेकर थाना प्रभारी और एसीपी तक को दिया गया है.

ग्रेटर नोएडा के DCP की मातहतों को सख्त हिदायत, वारदात छुपाई तो होगी कड़ी कार्रवाई



इसे भी पढ़ें : डाबड़ी पुलिस ने शराब का कार्टन के साथ एक सप्लायर को किया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने आदेश में कहा है कि अक्सर देखने में आ रहा है कि ग्रेटर नोएडा जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित होने वाली घटनाओं को चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त समय पर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत नहीं कराते हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देशित दिया जाता है कि भविष्य में ग्रेटर नोएडा ज़ोन में घटित होने वाली छोटी से छोटी घटना के संबंध में वह अपने संबंधित अधिकारी सहित पुलिस उपायुक्त को तत्काल सूचित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details