नई दिल्ली/नोएडा: एसएसपी वैभव कृष्ण ने गौतमबुद्ध नगर जिले में 'ऑपरेशन क्लीन 3' चलाया. यह ऑपरेशन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पूरे जनपद के सभी थानों के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया.
इस अभियान के तहत अवैध रूप से संचालित बिना नंबर प्लेट के बाहर से आने वाले अवैध टेम्पो और नाबालिग टेंपो चालकों एवं क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वालों के खिलाफ एक्शन लिया गया. पूरे जिले में इस अभियान के तहत 1174 ऑटो को सीज किया गया वहीं 475 ऑटो के चालान काटे गए.
3 दिनो में तीन ऑपरेशन
एसएसपी वैभव कृष्ण ने जिले में 3 दिनों में तीन ऑपरेशन चलाए पहला 'ऑपरेशन क्लीन 1' के नाम से था जिसमें स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई. दूसरा 'ऑपरेशन क्लीन 2' जिसमें नोएडा के सेक्टर 18 और अट्टा मार्केट में अवैध रूप से लगी दुकानों और गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
अब 'ऑपरेशन क्लीन 3' के तहत अवैध ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस अभियान में पूरे जिले के सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें नोएडा क्षेत्र में 534 ऑटो सीज किए गए जबकि 170 ऑटो के चालान किया गया.