दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड - जिला अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड

मौसम बदलने के साथ ही कई तरह की बीमारियां दस्तक देने लगती हैं. देश के कई हिस्सों में डेंगू के मरीजों की पुष्टी हो रही है इसी के साथ दिल्ली-NCR में भी डेंगू के मरीजों की पुष्टी की ख़बरें आ रही हैं. जिसे लेकर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

dengu
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Sep 10, 2021, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ ही डेंगू ने गौतम बुद्ध नगर में भी दस्तक दे दी है. जिले में 4 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी, जिनमें तीन ठीक हो चुके हैं. जबकि एक मरीज का सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है. मलेरिया व डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

बता दें कि डेंगू को लेकर नोएडा के सीएमओ व सीएमएस ने सतर्कता दिखाते हुए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू सहित विभिन्न बीमारी के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार करने के निर्देश दे दिये हैं. एक महीने में जिले में 29 मलेरिया के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं अस्पतालों में डेंगू के मरीज के भी आने शुरू हो चुके हैं.

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन की कीमतें कम करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई

जिसा अस्पताल की सीएमएस ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाए गए हैं. इसके साथ ही दवाओं की भी पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए 10 बिस्तर का वार्ड तैयार किया गया है. सभी बिस्तर पर मच्छरदानी और ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. बच्चों की सुरक्षा के लिए पीडियाट्रिक वार्ड अलग तैयार किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बीमारी को बढ़ने से पहले ही उससे निपटने की पूरी तैयारी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: Corona Updates : दिल्ली में घटी संक्रमण दर, जानें 24 घंटे का हाल

नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल की OPD में प्रतिदिन 500/600 मरीज वायरल बुखार के आ रहें. वहीं CMS डॉ. सुषमा चंद्रा का कहना है कि जिला अस्पताल में डेंगू के अभी मरीज नहीं आये हैं लेकिन इससे निपटने की तैयारियाँ पूरी की गई हैं. सभी जगह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और बाइपेप मशीन की सुविधा है. इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती के साथ 108, 102 और ALS एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित कर दी गई है. मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है.

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे दूर होगी बच्चों में विटामिन D की कमी

गौतम बुद्ध नगर जिले में अबतक मलेरिया के 24 मामले सामने आये हैं. जबकि 4 बच्चों में डेंगू की पुष्टि हो चोकी है, जिसमें तीन ठीक हो चुके हैं जबकि एक मरीज का इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल की CMS डॉ. सुषमा चंद्रा ने बताया कि अस्पताल में 100 बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है. OPD में बुखार के साथ ही अन्य बीमारियों के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं. वायरल बुखार के साथ ही मलेरिया और डेंगू के मरीजों का आना भी अब शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details