दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में तस्करी करने वाले गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने अवैध शराब और गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Smugglers arrested in Noida
Smugglers arrested in Noida

By

Published : Jan 23, 2022, 1:37 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इस दौरान अक्सर पुलिस को कहीं न कहीं बदमाश जरूर हाथ लग जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र में हुआ है, जहां पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान थाना क्षेत्र मैं नट मड़ैया गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसमें से ढाई लाख से अधिक का अवैध गांजा और शराब के साथ ही अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस ने जहां एक तस्करों को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों को पकड़ने पुलिस गई तो एक तस्कर मौके पर पकड़ा गया वहीं तीन फरार होने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि अवैध कारोबार की तस्करी करने वाले तस्कर वाकी टाकी से बात करते हैं और पुलिस और ग्राहक की लोकेशन वॉकी टॉकी पर एक दूसरे को देते हैं और अपना कारोबार चलाते हैं.

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 2 शराब/गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध शस्त्र, 145 पव्वे व 24 बोतल अवैध शराब, घटना में प्रयुक्त एक ऑटो, दो वॉकी टॉकी, दो कॉटे, प्लास्टिक के दो कट्टे व 26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है.

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा अभियुक्त बिजेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम क्यामपुर थाना सिग्मा 2 थाना बीटा-2 ग्रेटर नोएड दौराने चेकिंग नट मडैय्या गोलचक्कर के पास से ऑटो में छुपाये हुये 600 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त बिजेन्द्र के बताये अनुसार बरामदगी ग्राम अट्टा गुजरान थाना दनकौर अभियुक्त सोनू , सिकन्दर और आनन्द पुत्रगण जगत सिंह निवासी अट्टा गुजरान थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के मकान से 25 किलो 400 ग्राम गांजा व अवैध शराब 145 पौब्बे हरियाणा उत्तर प्रदेश मार्का व 24 बोतल शराब हरियाणा मार्का 2 बाकी टोकी व 2 इलेक्ट्रानिक कांटे व एक कैलकूलेटर, 2 पीटीएम मशीन व छड लोहा जिस पर एक तरफ साइकिल की चकरी लगी है बरामद हुई ।जिसमें अभियुक्त सोनू, सिकन्दर व आनन्द मौके से फरार हो गये तथा मौके से ही गांजा खरीदने आये अभियुक्त अशोक पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम अट्टा गुजरान थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर को एक तमंचा व दो कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:कालिंदीकुंज थाने में CBI Raid- दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SHO से पूछताछ

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि नट मढैया गोल चक्कर पर मुखबिर की सूचना पर एक ऑटो नम्बर यूपी 16 बीटी 1637 रोककर चैक करते हुये ऑटो चालक बिजेन्द्र सिंह पुत्र शिवचरण को 600 ग्राम अवैध गांजे की पुडियों सहित गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ पर अभियुक्त बिजेन्द्र सिंह द्वारा बताया कि यह गांजा मैं दनकौर थाना क्षेत्र के ग्राम अट्टा गूजरांन से सोनू , सिकन्दर व आनन्द से लेकर आया हूँ आस पास गाँव व सोसाइटी में गांजे की पुडिया बेचता हूँ , कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त बिजेन्द्र की निशादेही पर बीटा -2 पुलिस द्वारा ग्राम अट्टा गूजरांन थाना दनकौर में मकान सोनू, सिकन्दर , आनन्द पुत्रगण जगत सिंह के यहाँ छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान मौके से एक अभियुक्त अशोक निवासी अट्टा गूजरांन को अवैध देशी तमंचा 02 कारतूस व एक वॉकी टॉकी के साथ घर के बाहर से निगरानी करते हुए गिरफ्तार किया गया है तथा मकान के बेसमेंट से अवैध शराब हरियाणा मार्का व अवैध गांजा व वॉकी टाटी समेत अन्य सामान की बरामदगी की गयी तथा मौके से तीनों भाई सोनू , सिकन्दर व आनन्द भाटी फरार हो गये. जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि सोनू व सिकन्दर थाना दनकौर के हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जो अपने घर के अन्दर ही अवैध शराब व गांजा बेचने का काम करते हैं व पुलिस से बचने के लिये वॉकी टाकी का भी इस्तेमाल करते हैं. सभी अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details