नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बदलते मौसम के चलते चिलचिलाती धूप के कारण चर्म रोग के मरीजों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में नोएडा के सेक्टर 30 जिला अस्पताल में दिन भर में करीब 150 मरीज फंगस के पहुंच रहे हैं.
स्किन के मरीजों में इजाफा
नोएडा सेक्टर-30 के जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक दुबे ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से दिन की ओपीडी 300 से 400 पहुंच गई है और तकरीबन डेढ़ सौ मरीज फंगस के बढ़ गए हैं.
लोगों को आ रही समस्याएं
गर्मी के चलते लगातार बढ़ रहे तापमान के बाद स्किन मरीजों में काफी इजाफा हुआ है. आलम ये है कि 42 डिग्री तापमान पहुंच गया है और लोगों को स्किन संबंधित तमाम तरह की समस्याएं हो रही हैं.
'सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें लोग'
जिला अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक दुबे ने बताया कि तेज धूप के चलते अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से त्वचा को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में उन्होंने अपील की कि लोग घर से सनस्क्रीन लगाकर निकलें.
'चेहरे पर हो रहे सफेद दाने'
डॉक्टर के मुताबिक तेज धूप के चलते स्किन संबंधित बीमारियों के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है. धूप से कई तरह की बीमारियां होती हैं जैसे पॉलीमोरफिक लाइट इरप्शन जिसकी वजह से सफेद दाने चेहरे पर आते हैं. डॉ अभिषेक दुबे ने बताया कि फंगल इनफेक्शन के तकरीबन डेढ़ सौ मरीज दिल्ली आ रहे हैं और स्किन की ओपीडी 300 से 400 मरीजों की हो गई है.
तपती गर्मी में बढ़ी स्किन की बीमारियां, अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें डॉक्टर का परामर्श जरूरी
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि मार्केट में बिक रही किसी भी सनस्क्रीन को लगाने से पहले डॉक्टर का परामर्श जरूर लें क्योंकि अलग-अलग स्किन के लिए अलग अलग क्रीम होती हैं. सनस्क्रीन में अल्ट्रावॉलेट-ए, अल्ट्रावॉयलेट-बी और अल्ट्रा वॉलेट-सी टाइप की क्रीम आती हैं ऐसे में किस त्वचा को कौन से क्रीम चाहिए इसके लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें.