दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: शराब की दुकानों पर लगी कई किलोमीटर तक लंबी लाइन

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गई हैं. शराब की दुकान खुलने का समय 10:00 बजे था लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर आकर लगी हुई है, जैसे ही शराब की दुकानें खुली लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी.

Several kilometers line of customers at liquor shops in lockdown 3.0
सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गयी

By

Published : May 4, 2020, 3:30 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गयी. वहीं गौतमबुद्ध नगर में भी 339 शराब की दुकानों को खोल दिया गया. ये वह सभी दुकानें हैं जो कि कंटेंटमेंट जोन से बाहर आती है.

सरकार के आदेश के बाद आज शराब की दुकानें खोल दी गयी

शराब की दुकान खुलने का समय 10:00 बजे था लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही शराब के ठेकों के बाहर आकर लगी हुई है, जैसे ही शराब की दुकानें खुली लोगों की लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगे .हालांकि प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए सभी दुकानों पर सर्किल बनाए. जिनमें लोग भी उन्हीं में खड़े हुए नजर आए.

नोएडा में जैसे ही शराब की शॉप खुली लोगों ने ताली बजाकर के अभिनंदन किया. चाहे नोएडा हो या ग्रेटर नोएडा हो सभी जगह पर 200 से 300 मीटर लंबी लाइन लोगों की देखने को मिली. शराब पाने के बाद लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान दिखी.

हालांकि आबकारी निरीक्षक ने शराब के ठेकों पर जाकर पुराने स्टॉक की जांच भी की. उन्होंने बताया कि पहले हमने शराब के पुराने स्टॉक की जांच की है. उसके बाद ही यह शराब बेची गई है. एक व्यक्ति के लिए केवल 3 बोतल ही एलाऊ है ,अगर इससे ज्यादा कोई व्यक्ति शराब लेकर जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए वाइन शॉप पर पुलिस भी मुस्तैद है. ग्रेटर नोएडा के कमर्शियल बेल्ट में वाइन शॉप पर करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन देखी गई. लोगों ने सरकार के इस फैसले को सही बताया और इसका स्वागत भी किया.



ABOUT THE AUTHOR

...view details