दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अखिलेश यादव की सुरक्षा कम करने पर भड़के समाजवादी! आंदोलन का किया एलान - सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस

नोएडा सेक्टर-19 में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए सपा नेता सुनील चौधरी ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा कार्यकर्ताओं को लाठी और गोलियों के बल पर खत्म किया जा रहा है.

प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ता etv bharat

By

Published : Jul 23, 2019, 8:40 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 11:12 PM IST

दिल्ली/नोएडा: योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकाारियों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की सिक्योरिटी हटाने पर भी योगी सरकार को आड़े हाथ लिया.

सपा कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

सुनील चौधरी ने बताया कि योगी सरकार SSP के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है. अगर कानून व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो योगी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

'कानून व्यवस्था ध्वस्त, CM योगी मस्त'

सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप और CM योगी मस्त नजर आ रहे हैं. योगी सरकार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर रही है. नोएडा में सपा के वरिष्ठ नेता ओपी यादव पर भी जानलेवा हमला हुआ लेकिन अभी तक उनके आरोपी पकड़ से बाहर हैं.

कानून व्यवस्था ध्वस्त, CM योगी मस्त

'पूर्व CM की सुरक्षा घटाई गई'

गौतमबुद्ध नगर सपा अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने कहा कि एक तरफ पार्टी के कार्यकर्ताओं की गिन-गिन कर हत्या की जा रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी सुरक्षा कम की गई है. ऐसे में सपा कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Jul 23, 2019, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details