दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: RWA अध्यक्ष ने बांटा 5 क्विंटल आटा, 200 किलो आलू

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि पहले सेक्टर के सभी सफाईकर्मियों, पार्कों की देखभाल करने वाले मालियों और सिक्योरिटी गार्डस को राशन दिया गया. इसके बाद पूरे डी-ब्लॉक में घर-घर घूम कर के लिस्ट के अनुसार सभी जरूरतमंदों को राशन बांटा गया

RWA president Rajesh distributed 5 quintals of flour, 200 kg in the golden city of Noida
नोएडा : स्वर्ण नगरी में RWA अध्यक्ष ने बांटा 5 क्विंटल आटा, 200 किलो

By

Published : May 2, 2020, 7:51 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : सेक्टर स्वर्ण नगरी के D-ब्लॉक में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी ने लगभग 100 परिवारों को राशन दिया. 100 परिवारों के बीच 5 क्विंटल आटा और 200 किलो आलू और 100 किलो प्याज बांटा गया.

RWA अध्यक्ष गरीबों को राशन बांटते हुए

इसमें प्रत्येक परिवार को 5 किलो आटा, 1 किलो प्याज 2 किलो आलू के पैकेट बनाकर दिए गए. गौरतलब हो कि प्राधिकरण की ओर से केवल सी-ब्लॉक और ए-ब्लॉक में ही राशन दिया गया था. डी-ब्लॉक में काफी मजदूर रहते हैं.

सभी मजदूर बार-बार यही कह रहे थे कि हमें राशन दिया जाए. इसलिए सेक्टर स्वर्ण नगरी के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और विक्रम बीएसएफ के सहयोग से यह राशन सेक्टर के अंदर बांटा गया.

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि पहले सेक्टर के सभी सफाईकर्मियों, पार्कों की देखभाल करने वाले मालियों और सिक्योरिटी गार्डस को राशन दिया गया. इसके बाद पूरे डी-ब्लॉक में घर-घर घूम कर के लिस्ट के अनुसार सभी जरूरतमंदों को राशन बांटा गया.

इस राशन वितरण में हममें किसी भी सेक्टर के व्यक्ति और अथॉरिटी का सहयोग नहीं लिया है. उन्होंने बताया कि अब हम आगे हम बी-ब्लॉक में भी राशन वितरण करेंगे. कोरोना जैसी घातक बीमारी के कारण घर बैठे मजदूर भूखे ना सोएं यही हमारी कोशिश है. इस तरह की कोशिश हम सभी को भी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details