दिल्ली

delhi

ग्रे.नोएडा : बीपीएल कार्ड होने के बावजूद राशन डीलर नहीं दे रहा राशन

By

Published : May 31, 2020, 10:14 PM IST

बीपीएल कार्ड धारक प्रेम कुमार सूरजपुर जिला मुख्यालय पर खाद्य विभाग के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी उसकी मदद करने को तैयार नहीं है. लॉकडाउन के दौरान इन्हें डिपो रे राशन नहीं मिल पा रहा.

Despite having a BPL card ration dealer is not giving ration in Surajpur Greater Noida
ग्रे.नोएडा : बीपीएल कार्ड होने के बाबजूद राशन डीलर नही दे रहा राशन

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : एक ओर जहां देश में वन नेशन वन राशन कार्ड की योजना पर काम चल रहा है तो वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां उपभोक्ता को बीपीएल कार्ड के बावजूद राशन नहीं दिया जा रहा है.

राशन ना मिलने से परेशान व्यक्ति

कोरोना काल में पहले से ही गरीबों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है तो वहीं इस उपभोक्ता को बार-बार अपने हक के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

जैसे-तैसे हो रहा गुजारा

दरअसल सूरजपुर कस्बे में रहने वाले प्रेम कुमार यहां पर राजमिस्त्री का काम करते हैं और उत्तर प्रदेश के बलिया के मूल निवासी हैं. इनके पास गांव का ही बना हुआ बीपीएल कार्ड है, जिसको लेकर वह सूरजपुर के राशन डीलर के पास राशन लेने के लिए गए, लेकिन राशन डीलर ने उनको बीपीएल कार्ड होने के बावजूद भी राशन नहीं दिया. प्रेम कुमार अपने परिवार सहित लॉकडाउन में जैसे-तैसे गुजारा कर रहे हैं. उनका कहना है कि घर में अनाज नहीं है और ना ही काम धंधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details