दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होगी रामलीला, भूमि पूजन हुआ - Ramlila committee

नोएडा सेक्टर 21 के स्टेडियम में रामलीला समिति ने रामलीला के कार्यक्रम के आयोजन के लिए हवन कर भूमि पूजन किया.

29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक होगी रामलीला, etv bharat

By

Published : Sep 8, 2019, 2:34 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 8:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 21 स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने हवन पूजन कर रामलीला के लिए भूमि पूजन किया. रामलीला का मंचन 29 सितंबर से शुरू होगा और 9 अक्टूबर तक किया जाएगा.

नोएडा स्टेडियम में रामलीला समिति ने किया भूमि पूजन

32 सालों से हो रहा है कार्यक्रम
रामलीला समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि श्री सनातन धर्म रामलीला समिति लगातार 32 सालों से कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.

भूमि पूजन के साथ ही रामलीला कार्यक्रमों का आगाज़ किया गया है. प्रशासन से अनुमति ले ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग से बात की गई है.

उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से रामलीला शुरू होगी और 9 अक्टूबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 8 अक्टूबर विजयदशमी के दिन भव्य आयोजन किया जाएगा.

दिल्ली के कलाकार निभायेगें किरदार
रामलीला में कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, हनुमान और सीता का किरदार दिल्ली के कलाकार करेंगे. दिल्ली की ललित कला अकादमी से भी कुछ कलाकार हिस्सा लेंगे.

कार्यक्रम में BJP नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, यूपी महिला आयोग अध्यक्ष बिमला बाथम, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, महिला मोर्चा अध्यक्ष डिंपल आनंद समेत कई निजी संस्था और कार्यक्रम के आयोजक मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 8, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details