नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं. प्रभारी मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. आइए जानते हैं ऐसे में आखिर योगी सरकार के 3 साल पूरे होने पर जनता की क्या राय है.
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सुनिए जनता ने क्या कहा...
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 3 साल पूरे हो चुके हैं जिसमें प्रभारी मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. इसी सिलसिले में लोगों जनता ने अपनी राय भी दी है.
'महिला सुरक्षा पर सख्त कदम उठाए सरकार'
टीचर शुभ्रा ने कहा कि पहले से कई बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन अभी भी कई अहम बदलाव होने की जरूरत है. खासतौर पर महिला सुरक्षा की तरफ जरूरी कदम उठाने की जरूरत है.
'लॉ एंड ऑर्डर हुआ ठीक'
युवक वरुण श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, केंद्र सरकार के साथ मिलकर अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को महज कागजों तक सिमट आए जाए उन्हें धरातल पर भी लाए जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में सीए और एनआरसी को लेकर बड़ा बवाल हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत रही.
'बेरोजगारी पर ध्यान दें सरकार'
प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले अमित ने कहा कि सरकार फिलहाल ठीक दिशा में काम कर रही है लेकिन बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. युवा इस समय बेरोजगारी से जूझ रहे हैं.