दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में बेलगाम अपराध, निजी कंपनी के सुपरवाइजर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या - Noida

नोएडा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला सेक्टर-58 का है जहां एक कंपनी के सुपरवाइजर को बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए.

नोएडा क्राइम etv bharat

By

Published : Jul 22, 2019, 1:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में अपराधियों के हौसले बुलंद है. यहां क्राइम दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 58 का है जहां एक कंपनी के सुपरवाइजर को बदमाशों ने सुबह-सुबह गोली मार कर हत्या कर दी.

नोएडा में दिन दहाड़े चली गोलियां

बदमाशों ने सेक्टर 60 के यूफ्लेक्स कंपनी के बाहर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान इमरान के रूप में की है.

ये है पूरा मामला
इमरान यूफ्लेक्स कंपनी सेक्टर 58 के प्रोजेक्ट में काम करता था. सुबह जब वो कंपनी से निकल कर जा रहा था, तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गोली मार दी, घायल इमरान को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी. इमरान को गर्दन में गोली लगी थी.

मृतक इमरान के पास से उनका मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग की वजह से हत्या का शक
इमरान की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, जिस के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details