दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चेन लूटकर भाग रहे बदमाश एनकाउंटर के बाद अरेस्ट, 6 चेन बरामद

दो बदमाश एक महिला के गले से चेन लूटकर भाग रहे थे. इस बात की जानकारी होने पर पहले से गश्त कर रही बिसरख पुलिस ने घेराबंदी की. भाग रहे दोनों बदमाश पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में घायल हो गए.

By

Published : Sep 16, 2019, 8:41 AM IST

चेन लूट , etv bharat

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महिला के गले से चेन लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों की गौड़ सिटी के पास बिसरख पुलिस से मुठभेड़ हो गई. भाग रहे दोनों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

सोने की छह चेन बरामद
घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक बाइक और सोने की छह चेन बरामद हुई है. घटना के बारे बताते हुए एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक मूर्ति के पास से बाइक पर सवार दो बदमाश एक महिला के गले से चेन लूटकर भाग रहे थे. इस बात की जानकारी होने पर पहले से गश्त कर रही बिसरख पुलिस ने घेराबंदी की.

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
गौड़ सिटी के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. जिसमें पैर में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में अलीगढ़ खैर कस्बे का विक्की पुत्र कुलदीप और अंबेडकर नगर का प्रतीक पुत्र गुलाब सिंह शामिल है. उन्होंने बताया कि ये फिलहाल बिसरख थाना क्षेत्र के तिगड़ी में किराये के मकान में रह रहे थे.

'वारदातों में आएगी कमी'
एसपी ग्रामीण ने बताया कि बीते कई दिनों से लूट की वारदातें हो रही थीं. इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस खास तौर पर सक्रिय है. यही कारण है कि घटना के तत्काल बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही.

उन्होंने बताया कि ये बदमाश इलाके में काफी दिनों से सक्रिय हैं. इन लोगों ने दर्जनों वारदतों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी से लूट और स्नैचिंग की वारदातों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details