नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है जो दिन में रेकी कर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी उन घरों को निशाना बनाते थे जिन घरों में ताला बंद होता था.
रेकी के बाद चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया अरेस्ट - दो चोर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिन में रेकी करते थे और फिर रात में चोरी किया करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने 90 हजार रुपये और सामान बरामद किया है.
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
दोनों चोरों की पहचान पुनीत वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी खिडकी बाजार खारी कुंआ चण्डी रोड और साजिद पुत्र मो. फारुख, निवासी मोहल्ला मजिदपुरा गली नं0 07, थाना-कोतवाली, जिला हापुड के रहने वाले के रूप में की गई है. दोनों चोरों को हनुमान मंदिर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि ये करीब आधा दर्जन वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
आरोपियों से बरामदगी का विवरण
- 90 हजार रुपये नकद
- 1 मंगलसुत्र
- 3 अंगूठी
- 2 कान की रिंग
- 1 चेन
- 8 पैरों के धातु
- 2 पायल
- 2 पाजेब