दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

प्लास्टिक के दानों के साथ एक गिरफ्तार दो फरार, पुलिस कर रही तलाश - नोएडा पुलिस गिरफ्तार चोर

नोएडा के सूरजपुर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के कब्जे से प्लास्टिक के दाने के कट्टे बरामद हुए है. पुलिस आरोपी के फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही हैं.

police arrested thief in noida
पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया

By

Published : Mar 15, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये पुलिस ने अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत ग्रेटर नोएडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर के पास चेकिंग कुछ संदिग्धों को देखा. पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ की. जिसमें मौके से दो आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस को भारी मात्रा में प्लास्टिक के दाने से भरे कट्टे बरामद हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-अमेजॉन कंपनी का कर्मचारी साथी सहित गिरफ्तार, वेयर हाउस में कर रहे थे चोरी

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: मसूरी में दिनदहाड़े अपहरण, वीडियो के जरिए चार आरोपी गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार दो फरार

थाना सूरजपुर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर के कब्जे से प्लास्टिक के दाने के कट्टे बरामद हुए है. अभियुक्त का नाम इमरान हैं. जिसे पुलिस ने लोनी जनपद गाजियाबाद के घण्टा गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से चोरी के 118 प्लास्टिक के दाने के कट्टे बरामद हुए है. साथ ही उसके फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही हैं.

फरार दोनों साथियों की पुलिस कर रही तलाश

चोरी के प्लास्टिक के दाने के साथ गिरफ्तार आरोपी के संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है. जिसने अपनी एक गैंग बना रखी है. जो कंपनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 414 आईपीसी थाना सूरजपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है. वहीं इसके फरार दोनों साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details