नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे इलाके में नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु महेश्वरी ने शहर में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाने का ऐलान किया है. शहर में पिंक ऑटो पिंक बस के बाद अब महिलाओं के लिए खास तौर पर पिंक टॉयलेट तैयार किए जाएंगे. शहर के सार्वजनिक स्थानों पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से इसका निर्माण किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी चार जगहों पर पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
सेनिटरी नैपकिन की मशीनें लगाई जाएंगी
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मीटिंग कर आदेश दिए हैं कि महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएगे. इनकी खास बात यह है कि यहां पर सेनिटरी नैपकिन की मशीनें भी लगाई जाएगीं. नोएडा सीईओ के आदेश के बाद प्रपोजल तैयार कर आगे की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.