नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इसी के विरोध में सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन (People of Lotus Boulevard Society protested) किया गया. इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने ईटीवी भारत को बताया कि वह लंबे समय से इस सोसाइटी में रह रहे हैं, लेकिन लगातार ऐसी घटनाओं होने के चलते सोसाइटी छोड़कर जाने को मजबूर हैं.
उन्होंने बताया कि कुछ महीने पूर्व उनकी पत्नी को भी स्ट्रीट डॉग ने काटा था. तब भी उन्होंने सोसाइटी के अंदर स्ट्रीट डॉग्स के आने का विरोध किया था. सोसाइटी के आसपास स्ट्रीट डॉग्स के हमले की अब तक करीब एक दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. कुत्तों के हमले में एक साल के बच्चे की मौत की घटना ने मेरे साथ अन्य लोगों को भी हिलाकर रख दिया है. अब हम इस सोसाइटी को छोड़कर किसी और सोसाइटी में रहने जा रहे हैं.