दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बाइक सवार बदमाशों ने लूटी कार, 1 किलो सोना मिला तो कार छोड़कर फरार हुए आरोपी

नोएडा से कार लूटने की खबर सामने आई है. लूटी गई गाड़ी में 1 किलो सोना था, जिसे लेकर बदमाश फरार हो गए.

कार छोड़कर फरार हुए आरोपी

By

Published : May 21, 2019, 12:48 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने एनएसईजेड कंपनी के कर्मचारियों से कार सहित एक किलो सोना लूट लिया. बदमाशों ने घटनास्थल के कुछ दूर कार को छोड़ दिया और सोना लेकर फरार हो गए.

वारदात कोतवाली फेज-टू क्षेत्र के सेक्टर-82 में हुई. नीले रंग की ये कार एनएसईजेड स्थित दिव्या क्रिएशन कंपनी की है. इस कंपनी का ओखला, दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम है.

बंदूक की नोक पर 1 किलो सोने के साथ लूटी कार

बंदूक की नोक पर लूटी कार

कंपनी दिल्ली में सोने की ज्वेलरी का निर्माण करती है. सोमवार शाम को कंपनी के कर्मचारी अभय और अरविंद कंपनी का एक किलो सोना लेकर कार से दिल्ली जा रहे थे. वे सेक्टर-82 के पास पान की एक दुकान पर कार रोककर कुछ समान खरीद रहे थे, उस दौरान बाइक सवार दो बदमाश वहां आए और गन प्वाइंट पर कार लूट ली.

सेक्टर-110 में बदमाशों ने कार छोड़ दी और सोना लेकर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि 100 नंबर पर एक कार लूटने की सूचना मिली थी, जिसे हमारी टीम ने कुछ ही देर में रिकवर कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details