दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: आसमान में छाए काले बादल, झमाझम बारिश शुरू - heavy rain in noida

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में आज सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई. पहले तो तेज हवाएं चली और इसके बाद पूरे आसमान में काले बादल छाने लगे. देखते ही देखते झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं लोगों की चिंताएं है कि कहीं इससे जलभराव की समस्या न उत्पन्न हो जाए.

नोएडा में झमाझम बारिश
नोएडा में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 12, 2022, 9:39 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः पिछले कई दिनों से नोएडा में भीषण गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान चल रहे थे. वहीं मंगलवार सुबह अचानक आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में अच्छी बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

मंगलवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी. इसके साथ ही काले बादल छाने लगे. इससे दिन में ही रात का एहसास होने लगा. इसके तुरंत बाद ही तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते मौसम ने पूरी तरह से करवट ले लिया. लोग इस दौरान बारिश का मजा लेते देखे गए. वहीं लोगों को इस बात का भी डर है कि अगर बारिश कई घंटों तक हुई तो जलभराव की समस्या भी सामने आएगी.

नोएडा में झमाझम बारिश

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में झमाझम बारिश. तपती गर्मी से मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details