दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

झुलसने को मजबूर हो रहे लोग, 121 साल का रिकॉर्ड टूटा

नोएडा एनसीआर में इस हफ्ते गर्मी के कारण लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस बार की गर्मी पिछले कई वर्ष के रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. वहीं गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता दिखाई दे रहा है.

झुलसने को मजबूर हो रहे लोग
झुलसने को मजबूर हो रहे लोग

By

Published : Apr 6, 2022, 10:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते मौसम का मिजाज बहुत ही ज्यादा खराब रहने वाला है. गौतम बुद्ध नगर में 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक की माने तो यह मार्च गर्मी का पिछले 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ रहा है. वहीं 11 अप्रैल के बाद कुछ दिन के लिए तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा.

इस हफ्ते टेंपरेचर 40 डिग्री से रहेगा अधिक

तारीख तापमान
1 अप्रैल 45 डिग्री
2 अप्रैल 40 डिग्री
3 अप्रैल 40 डिग्री
4 अप्रैल 41 डिग्री
5 अप्रैल 40 डिग्री
6 अप्रैल 42 डिग्री
7 अप्रैल 45 डिग्री
8 अप्रैल 45 डिग्री
9 अप्रैल 44 डिग्री
10 अप्रैल 44 डिग्री


जिला अस्पताल के ईएमओ डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी की माने तो ऐसे मौसम में कोशिश करें कि लोग घर से कम ही निकले. अगर बहुत ज्यादा जरूरी घर से निकलना है तो सर पर कपड़ा बांधकर और चेहरे को पूरी तरीके से ढक लें, जिससे धूप की किरण आपके चेहरे को ना झुलसा सके. इसके साथ ही फुल स्लीव्स के शर्ट पहने जिससे आपके त्वचा सूरज की तेज किरणों के कारण ना झुलस सके. तेज गर्मी के कारण चक्कर आने की संभावना अधिक रहती है. तेज गर्मी के कारण पसीना अधिक आता है और जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसलिए अपने साथ नींबू पानी अवश्य रखें. अगर वह नहीं हो सके तो पानी तो अवश्य अपने साथ रखें.

झुलसने को मजबूर हो रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details