नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 108 में ट्रैफिक पार्क है. इसे पुलिस कमिश्नर ऑफिस बनने से परिवहन विभाग को दफ्तर के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने जरूरी बदलाव के लिए मुख्यालय को 1 करोड़ 43 लाख रुपये का एस्टीमेट भेजा. लेकिन बजट तो पास हुआ नहीं ऊपर से मुख्यालय भी CP के पास चला गया.
ट्रैफिक पार्क बना CP ऑफिस
जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक पार्क का उद्घाटन किया था. ट्रैफिक पार्क को 8 एकड़ में बनाया गया है. ट्रैफिक पार्क की लागत 34.71 करोड़ रुपये आई थी. यहां ट्रैफिक से जुड़ी हर जानकारी मिलती. ट्रैफिक पार्क में 200 लोगों के बैठने की सुविधा के साथ ऑडिटोरियम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए प्रैक्टिकल टेस्ट, फ्लाईओवर, बस स्टॉप, सब-वे, ट्रैफिक सिग्नल और फुटपाथ समेत दूसरे कई मॉडल बने हैं.