दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ड्यूटी से नदारद रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी की खैर नहीं! इस ऐप से नोएडा SP रखेंगे नजर

ऐप का मुख्य उद्देश्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नदारद होने से लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना है.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Jul 8, 2019, 11:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में ड्यूटी से नदारद रहने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है. नोएडा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एक खास ऐप से अब नजर रखी जाएगी.

नोएडा SP ट्रैफिक की 'तीसरी आंख'

यातायात विभाग तैयार कर रहा ऐप
बता दें कि पुलिसकर्मियों को अब मोबाइल में हाजरी एप अपलोड कर ड्यूटी की डिटेल देनी होगी. चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यातायात विभाग एक खास तरह का ऐप तैयार कर रहा है. इस खास ऐप की मदद से एसपी ट्रैफिक हर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर नजर बनाए रख सकते हैं. बताया जा रहा है कि ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति भी इसी ऐप के जरिए दर्ज की जा सकेगी.

जाम से निजात दिलाना उद्देश्य
ऐप का मुख्य उद्देश्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नदारद होने से लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना है. दरअसल, पीक आवर्स में शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के नहीं होने की शिकायत से निपटने के लिए हाजरी ऐप को तैयार किया जा रहा है. इस ऐप को सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन में अपलोड किया जाएगा. ऐप से पता चलेगा कि कौन सा ट्रैफिक पुलिस किस जगह तैनात है. जिसे एसपी ट्रैफिक अपने मोबाइल फोन से ट्रैक कर सकेंगे.

नोएडा ट्रैफिक SP

SP ट्रैफिक की 'तीसरी आंख'
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को ऐप हमेशा ऑन रखना होगा. इससे उनकी लोकेशन का पता चल सकेगा. वह जब ड्यूटी पर पहुंचेंगे तभी एसपी ट्रैफिक के मोबाइल फोन पर इसके बाबत सूचना मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details