नई दिल्ली/नोएडा: दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए बदमाशों में से दो पर 15-15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था.
पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश बदमाश कैब बुक करने के बाद गाड़ी को सुनसान जगह ले जाकर ड्राइवर को बंधक बना कर फेंक देते थे और कैब लूटकर फरार हो जाते थे. इनके पास से लूटी हुई एक कार, तमंचा, कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पकड़े गए बदमाशों पर कार लूट के करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं.
15 जनवरी को भी की थी लूट
डीएसपी राजेश सिंह ने बताया कि यह तीनों बदमाश बड़े ही शातिर किस्म के लुटेरे हैं. यह पहले कैब बुक करते थे फिर उसके बाद गाड़ी को सुनसान जगह पर ले जाकर ड्राइवर को बंधक बना कर फेंक देते थे और गाड़ी लूटकर फरार हो जाते थे. इनके द्वारा 15 जनवरी की रात को दादरी थाना क्षेत्र में ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.
पुलिस को सूचना मिली की एक गैंग बड़ी वारदात के अंजाम में घूम रही है. इसी दौरान जारचा अंडरपास के पास पुलिस ने जब इन्हें रोकना चाहा तो पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसे देख कर दो बदमाश मौके से फरार हो गए. वही तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
पुलिस की हिरासत में खड़े विपिन, बृजेश कुमार और दुष्यंत यादव तीनों शातिर किस्म के लुटेरे हैं. बृजेश और दुष्यंत यादव पर एटा पुलिस ने 15-15 हजार का इनाम घोषित किया है. मुठभेड़ के दौरान भागने वाले इरशाद और शिवांशु मिश्रा की पुलिस तलाश कर रही है.