नई दिल्ली/नोएडाः 13 फरवरी को नोएडा के सेक्टर 12 में ज्वेलर्स को गोली मारकर लूटपाट की गई थी. वहीं पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही. वारदात से नाराज व्यापारियों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पी ब्लॉक मार्केट में धरने पर बैठ गए.
गिरफ्तारी नहीं होने के कारण व्यापारी नाराज धरने की सूचना जब पुलिस अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. जिसके बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया. सेक्टर 12 के व्यापारियों की मांग थी कि ज्वेलर्स नरेश को गोली मारकर लूट की वारदात करने वाले सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए.
व्यापारियों को दिया आश्वासन
पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि 1 सप्ताह के अंदर ज्वेलर्स के ऊपर हमला और लूट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना के समय जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी पर कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर धरना समाप्त करा दिया.
व्यापारियों ने दी चेतावनी
वहीं व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि सप्ताह के अंदर पुलिस गिरफ्तारी नहीं की तो सेक्टर 12 के साथ ही पूरे नोएडा में व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे और सड़कों पर चक्का जाम करेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.