दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: घंटों बिजली गुल होने से लोगों का हाल बेहाल! आये दिन तारों में होती रहती है स्पार्किंग - बिजली गुल

नोएडा में लोग बिजली गुल होने के कारण काफी परेशान है. उनका कहना है कि आए दिन इलाके में बिजली चली जाती हैं. ऑफिस से आने के बाद भी घरों में सुकून से रह भी नहीं पाते है.

तारों और ट्रांसफार्मर में खराबी, etv bharat

By

Published : Aug 13, 2019, 1:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा शहर में आए दिन बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बिजली गुल हो जाती है. जिसके कारण लोगों को उमस भरी रातें सड़कों पर टहल के गुजारनी पड़ती है.

घंटों गुल रहती है बिजली


जहां एक ओर बिजली विभाग के अधिकारी इसे नो पावर कट जोन घोषित कर बिजली ना काटे जाने की बात कह रहे हैं, वहीं नोएडा में कई ऐसे सेक्टर है जहां बिजली तो आती है लेकिन घटिया मेंटेनेंस होने के कारण आए दिन बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बिजली गुल हो जाती है.

आपस में टकराते है बिजली के तार
दिवाली से पहले आतिशबाज़ी का ये नजारा दिवाली की याद दिला रह है. लेकिन जो चिंगारियां और आतिशबाज़ी छूट रही हैं, ये बिजली के जर्र-जर्र और ढीले पड़े तारों के आपस में टकराने से हो रहा है.
ये नजारा नोएडा सेक्टर-71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट A ब्लॉक का है. जब ये आतिशबाजी शांत हुई तो पूरा सेक्टर अंधेरे के चादर में डूब गया.
सेक्टरवासी कहते हैं कि इस तरह के नजारे यहां आए दिन देखने को मिलते हैं. लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए सड़कों पर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ जाता है.

नहीं मिलता है सुकून
लोगों का कहना है कि दिनभर ऑफिस में काम करने के बाद जब घर पहुंचते हैं, तो सोचते हैं कि कुछ पल सुकून से गुजर जाएंगे लेकिन बिजली के इस तरह से गुल होने से सुकून के पल भी नसीब नहीं मिल पाते हैं. इसका खामियाजा ये होता है कि लोग बीमार पड़ने लगे हैं.


जनता फ्लैट की वजह से नहीं हुई सुनवाई
इसी सेक्टर में रहने वाले प्रमोद कुमार कहते है कि इस सेक्टर में जनता फ्लैट होने के कारण कोई सुनवाई नहीं होती है. यहां लगे तार बीसों साल पुराने है. इसलिए अक्सर तार टूटने और आग लागने की घटना होती रहती है. आरडबल्यूए और न ही बिजली विभाग के लोग, कोई भी नहीं सुनता है. किसी दिन बड़ा हादसा होगा तब इनकी नींद टूटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details