दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू, पुलिस ने बुलाई शांति समिति की बैठक

पुलिस विभाग ने गौतमबुद्ध नगर में सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. गौतम बुद्ध नगर जिले में धारा 144 लगाई गई है.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

By

Published : Dec 5, 2019, 8:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर पुलिस विभाग ने गौतम बुद्ध नगर जिले में सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में लोगों से ये आग्रह किया गया कि किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग ना करें और सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें.

शांति समिति की बैठक

गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक अधिकारियों के नेतृत्व में हुई. इसका उद्देश्य आगामी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है. पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही बैठक कर अलग-अलग धर्म के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.

पुलिस को दें सूचना

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में सीओ श्वेताभ पांडे के नेतृत्व में हुई बैठक में लोगों को बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है. जो भी शांति व्यवस्था भंग करेगा उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.

सोशल मीडिया पर भी नजर

अधिकारियों ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें. सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धारा 144 लागू

6 दिसंबर को प्रशासन ने धरना प्रदर्शन, जुलूस और किसी भी तरह की मीटिंग पर पूरी तरह रोक लगा रखी है. वही शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details