नई दिल्ली/नोएडा:बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर पुलिस विभाग ने गौतम बुद्ध नगर जिले में सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. बैठक में लोगों से ये आग्रह किया गया कि किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग ना करें और सोशल नेटवर्किंग साइट पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें.
गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठक अधिकारियों के नेतृत्व में हुई. इसका उद्देश्य आगामी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है. पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है. साथ ही बैठक कर अलग-अलग धर्म के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.
पुलिस को दें सूचना
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में सीओ श्वेताभ पांडे के नेतृत्व में हुई बैठक में लोगों को बताया गया कि शांति व्यवस्था बनाए रखना हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है. जो भी शांति व्यवस्था भंग करेगा उसके खिलाफ प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा.