दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अग्निपथ याेजना के विराेध को लेकर अलर्ट पर नोएडा पुलिस, बॉर्डर पर चौकसी

डीसीपी नोएडा का अग्निपथ योजना और कानून व्यवस्था के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बंद का कोई विशेष असर नोएडा में नहीं दिखा. सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

अलर्ट पर नोएडा पुलिस
अलर्ट पर नोएडा पुलिस

By

Published : Jun 20, 2022, 10:17 PM IST

नई दिल्ली:अग्निपथ योजना के विरोध में राजनीतिक दल के साथ अन्य लोग दिल्ली कूच करने वाले हैं ऐसी सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई. नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल और बैरियर लगा दिए गए. हर आने-जाने वाले पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. खासकर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है, जो सौहार्द और कानून व्यवस्था बिगाड़ सकते हैं. पुलिस कमिश्नर खुद सड़कों पर उतर कर सभी बॉर्डर की निगरानी करने में लगे हुए हैं. सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और आरएएफ की फोर्स लगाई गई है.

नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. इसमें पीएसी, पैरामिलिट्री फोर्स ,फायर बिग्रेड सहित अन्य शामिल हैं. नोएडा के खासतौर से डीएनडी, चिल्ला ,एनआईबी, कालिंदी कुंज जैसे महत्वपूर्ण बॉर्डर पर बैरियर लगाकर पुलिस चौकशी बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी उपद्रवी तत्वों द्वारा दिल्ली की तरफ कुच न किया जा सके. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह खुद सभी बॉर्डर की निगरानी करने में लगे हुए हैं. कुछ राजनीतिक पार्टी के नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

अलर्ट पर नोएडा पुलिस


डीसीपी नोएडा ने कानून व्यवस्था के संबंध में ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष राम कुमार तंवर सहित करीब 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अन्य किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जनपद में धारा 144 लागू है और किसी भी हाल में धारा 144 का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीसीपी नोएडा ने लोगों से आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई गई योजना को बेहतर तरीके से समझें और किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details