दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन: 60 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, 3.5 किलो गांजा समेत 6 लैपटॉप बरामद - 60 foreign people

नोएडा पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट टीम ने ऑपरेशन क्लीन के तहत 60 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसके पास से 222 बोतल शराब, 3.5 किलो गांजा, 6 लैपटॉप, 114 एयरटेल की सिम बरामद की है.

60 विदेशी नागरिक हुए गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 10:35 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: हाईटेक सिटी नोएडा में इन दिनों एसएसपी के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आपराधिक गतिविधियों और अन्य गैरकानूनी कामों पर शिकंजा कसा जा रहा है.


1 जुलाई से चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत हर दिन अवैध गतिविधियों का खुलासा हो रहा है.

पुलिस ने 60 विदेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार


ऑपरेशन क्लीन के पार्ट-10 में ग्रेटर नोएडा पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जिसमें ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 में स्थित एलिस्टोनिया सोसाइटी, सिग्मा 3, ओमेक्स पाम ग्रीन सोसाइटी और एल्डिको ओमीक्रॉन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा में रह रहे विदेशी मूल के 320 नागरिकों के दस्तावेज चेक किये गए, जिसमें से 60 नागरिकों को हिरासत में लिया गया जिनके दस्तावेज वैध नहीं पाए गए.

पुलिस ने इसके पास से 222 बोतल शराब, 3.5 किलो गांजा, 6 लैपटॉप, 114 एयरटेल की सिम बरामद की है. पुलिस इन सभी विदेशी नागरिकों से ग्रेटर नोएडा पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस पर लगाए आरोप
विदेशी नागरिक मूसा का आरोप है कि वह नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है और सुबह उसके घर मे चोर घुस गए थे. जिसको लेकर उसने 100 नंबर पर पुलिस को सुचना दी थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चोर को पकड़ने के बजाय विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट और वीजा चैक करने लगी और सभी की पैकिंग कराने लगी.


मूसा का आरोप है कि उनके पास पासपोर्ट और वीजा सभी मौजूद है लेकिन पुलिस ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर उनको गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 11, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details