नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा का असर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है. गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस बल के जवानों ने पूरी रात फ्लैग मार्च किया.
अलर्ट पर पुलिस
पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस बॉर्डर को सील कर सघनता से चेकिंग कर रही है. वहीं जिले के संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिला प्रशासन किसी भी हालात से निपटने के लिए अपने आपको तैयार रखने का पूरा प्रयास कर रहा है.
जिले के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. थानों में सिर्फ एक कांस्टेबल और एक दरोगा को छोड़कर सभी की ड्यूटी फील्ड में लगाई गई है, ताकि शांति व्यवस्था बेहतर से बेहतर बनाई जा सके.