दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

CAA पर प्रदर्शन: हाई अलर्ट पर नोएडा, पुलिस की छुट्टियां रद्द

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है, इसके मद्देनजर नोएडा को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस बॉर्डर को सील कर सघनता से चेकिंग कर रही है.

high alert in noida 144 imposed after CAA protest
हाई अलर्ट पर प्रशासन

By

Published : Dec 21, 2019, 11:09 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा का असर नोएडा में भी देखने को मिल रहा है. गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 लागू है. साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. जिले में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस बल के जवानों ने पूरी रात फ्लैग मार्च किया.

हाई अलर्ट पर प्रशासन

अलर्ट पर पुलिस
पूरे जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस बॉर्डर को सील कर सघनता से चेकिंग कर रही है. वहीं जिले के संवेदनशील और अति-संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है. जिला प्रशासन किसी भी हालात से निपटने के लिए अपने आपको तैयार रखने का पूरा प्रयास कर रहा है.

जिले के सभी थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. थानों में सिर्फ एक कांस्टेबल और एक दरोगा को छोड़कर सभी की ड्यूटी फील्ड में लगाई गई है, ताकि शांति व्यवस्था बेहतर से बेहतर बनाई जा सके.

साथ ही प्रशासन ने लोगों से अफवाहो पर ध्यान ना देने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वहीं जिले के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, जो छुट्टी पर हैं उन्हें वापस बुला लिया गया है.

डीएम और एसएसपी का बयान
एसएसपी गौतमबुद्ध नगर का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व और सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था या शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ी है और इसे बनाए रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

आम जनता से यही उम्मीद की जा रही है कि वो अफवाहों पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details