नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर सहित एनसीआर में कोविड-19 महामारी का प्रकोप प्रतिदिन कम होता जा रहा है. वहीं, अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. जिले में पिछले 24 घंटे में पांच लोग कोरोना वायरस से (Noida corona positive) संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या चार रही.
करीब 47 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नोएडा में अब तक 62,591 कोरोना मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में एक भी (Noida corona death) मौत दर्ज नहीं की गई है. जबकि, अब तक 467 लोगों की मौत हो चुकी है.