नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली के साथ ही एनसीआर में भी कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. गौतमबुद्ध नगर (Noida Corona) में पिछले 24 घंटे में 15 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 22 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
नोएडा में अब तक 62 हजार से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं पिछले 24 में घंटे में नोएडा में कोरोना से मौंत का आंकड़ा शून्य रहा. इसी के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 467 हो गई है. विभिन्न अस्पतालों में अब भी 169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अपना इलाज करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona: तीन हजार के करीब हुए सक्रिय कोरोना मरीज, तीन अप्रैल के बाद सबसे कम मौत
वैश्विक महामारी कोरोना के संबंध में गौतमबुद्ध नगर जिले की स्थिति पर जानकारी देते हुए जिले के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा कि आम जनता के सहयोग और लगातार प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे कार्य का परिणाम है कि दिन पर दिन महामारी पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हो रही है. आम जनता से यह आह्वान है कि वह धैर्य से काम लें और कोविड-19 महामारी के सभी प्रोटोकाल का गंभीरता के साथ पालन करें. ताकि आने वाले समय में महामारी की चेन को पूरी तरीके से थोड़ा जा सकेगा.