दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 24 घंटे 6 नए कोरोना संक्रमित, 5 हुए डिस्चार्ज - नोएडा 24 घंटे 6 नए कोरोना संक्रमित

पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 9 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. इससे जिले में कोरोना मामलों की कुल संख्या 25,442 हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 91 है.

noida corona bulletin
नोएडा कोरोना अपडेट

By

Published : Feb 16, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा:गौतमबुद्ध नगर में पिछले 24 घंटे में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,442 हो गई है. इसमें 25,308 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 43 एक्टिव मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या 91 है. ट्रैक, टेस्ट और ट्रीट पर काम किया जा रहा है ताकि बढ़ रहे कोरोनो के मामलों पर जल्द अंकुश लगाया जा सके.

संक्रमितों की संख्या घटी
गौतमबुद्ध नगर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गौतमबुद्ध नगर में रिकवरी रेट अन्य जनपदों से बहुत बेहतर है. पिछले 24 घंटे में 6 लोग नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार टेस्टिंग कर रही है और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ज़ोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने जिले में एक टीम गठित की है जो फ्री कोरोना एंटीजन टेस्ट कर रही है. सेक्टरों/RWA/AOA में भी हेल्थ टीम लगाई गई हैं. इन्फ्लुएंजा के मरीजों को खासतौर पर चिन्हित कर आइसोलेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-COVID महामारी में जान गवा चुके डॉक्टर के लिए फंड इकट्ठा कर रहा IMA

5 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
पिछले 24 घंटे की बात करें तो जिले में 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. वहीं नए संक्रमितों की संख्या 6 हैं. गौतमबुद्ध नगर ज़िला प्रशासन के लिए राहत भरी खबर है. एक तरफ जहां प्रभावी रूप से कार्रवाई कर कोरोना की चेन तोड़ने में जिला प्रशासन जुटा है. वहीं आंकड़ों में कमी देखी जा सकती है. कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 25,308 हो गई है. कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25,442 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details