दिल्ली

delhi

सावधान! 'किसी अनजान को हेल्थ वर्कर के रूप में ना दें अपने घर में प्रवेश'

By

Published : Mar 17, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 6:30 PM IST

नोएडा में कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने एक ट्वीट जारी कर लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी अनजान को हेल्थ वर्कर के रूप में किसी को अपने घर में प्रवेश न करने दें, वे अपराधी भी हो सकता है.

noida commissionaire tweet over corona virus alert
कोरोना को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का ट्वीट

नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना वायरस से बचाव के लिए शहर में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर में कमिश्ननरी ऑफिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. सैनिटाइजेशन के लिए सरकार किसी को सोसाइटी या घरों में नहीं भेज रही है. इस समय सैनिटाइजेशन के नाम पर किसी को अपने घरों में नहीं प्रवेश करने दिया जा रहा है. यहां तक की नोएडा पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट लोगों को चेतावनी दी है कि हेल्थ वर्कर के रूप में बदमाश हो सकते हैं.

कोरोना को लेकर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का ट्वीट

सावधान और सतर्क रहने की अपील

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधान रहने को कहा है. पुलिस ने मैसेज को व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. पुलिस का कहना है कि सभी लोग घर में अपने स्तर पर सैनिटाइज करा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने एडवाइजरी में यह भी बताएं कि सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी समूह को घर में प्रवेश ना करने दें. सरकार ने ऐसे कोई भी समूह नहीं भेजा है. ऐसे में सावधान और सतर्क रहने की अपील की है.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है और कहा है कि अपने परिचितों को भी सूचित कर दें कि ऐसी दवा करने वाले किसी व्यक्ति या समूह को घर में प्रवेश नहीं करने दे, इस तरह अपराधियों ने कई स्थानों पर घटनाओं को अंजाम दिया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details