नई दिल्ली/नोएडा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. कोरोना काल के बाद ये देश का पहला बजट है. ऐसे में देशभर की निगाहें आम बजट पर टिकी हुई हैं. बजट पेश करने के बाद देश की औद्योगिक राजधानी और उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा के व्यापारियों ने कहा कि वो बजट से संतुष्ट हैं. सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी है. उम्मीद है एक बार दोबारा से उद्योग पटरी पर दौड़ेगा.
'पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था'
एमएसएमई के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने कहा कि बजट से व्यापारी वर्ग में कई उम्मीद थी, जिन्हें सरकार पूरा करती दिखाई दे रही है. आयात-निर्यात, श्रमिक वर्ग, इनकम टैक्स स्लैब, सुषमा एवं लघु उद्योग समेत सभी लोगों को सरकार ने छूट के दायरे में रखा है. उम्मीद है कि एक बार दोबारा से अर्थव्यवस्था पटरी पर दौड़ेगी. GST को लेकर दी सरकार ने रिलैक्सेशन की बात कही है. ऐसे में व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी है. कोरोना काल के बाद व्यापारियों ने मांग की कि सरकार मूलभूत सुविधाओं पर सरकार ध्यान दे. बजट में इन बातों का ध्यान रखा गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में व्यापारियों को राहत मिलेगी.