किसानों से बात करने के लिए नोएडा नगर मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार मिश्र, नोएडा अथॉरिटी के OSD राजेश सिंह, SP सिटी सुधा सिंह मौजूद थे. लेकिन किसानों और अधिकारियों में आम सहमति नहीं. वह अपनी पांचों मांगों का मौके पर निस्तारण के लिए अड़े रहे.
किसानों की मुख्य मांग
किसानों की मुख्य मांग है कि 5 और 10 प्रतिशत विकसित भूखंड, 64.7% की दर से मुआवजा दिया जाए. घर पर दर्ज प्राधिकरण का नाम हटाकर बंद रजिस्ट्री तत्काल खोली जाए. किसानों की आबादी जहां है जैसी है उसे उसी हाल में छोड़ा जाए और सेक्टर 123 में कूड़ा घर से मुक्त भूमि पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स या डिग्री कॉलेज बनाया जाए.