दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा प्राधिकरण: मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक - नोएडा प्राधिकरण की समीक्षा बैठक

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक ली. समस्त कार्य पूरा नहीं करने पर जल खंड के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई.

noida-authority-chief-executive-officer-takes-review-meeting
मुख्य कार्यपालक अधिकारी

By

Published : Mar 17, 2021, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी में जल खंड के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि थमा दी. समस्त कार्य पूरा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है और 31 मार्च तक कार्य पूरा करने की चेतावनी भी जारी की गई है. नोएडा में 126 अक्रियशील ट्यूबवेल, 11 रेनीवैल ( 5 रेनीवैल पूर्णता: अक्रियाशील और 6 रेनीवैल आंशिक रूप से अक्रियशील) को ठीक करने के लिए जल खंड ने अभी तक निविदा प्रक्रिया पूरी नहीं की है. इससे नाराज होकर CEO ने यह कार्रवाई की है.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने समीक्षा बैठक ली
CEO नाराज, थमाई प्रतिकूल प्रविष्टिरेनीवैल, ट्यूबवेल पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए नया एक्शन प्लान बनाकर तत्काल प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है. यह भी कहा है कि जो रेनीवैल क्रियाशील हो जाएं, उन्हें एओआई के कार्य से अलग किया जाए. CEO ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कब 31 मार्च तक समस्त निविदा प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती तो विभागीय जांच प्रारंभ कर दी जाएगी. नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक ली. इसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नेहा शर्मा, महाप्रबंधक समेत तीनों खंड के वरिष्ठ प्रबंधक शामिल हुए. ये भी पढ़ें:-नोएडा: प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 36 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त


यह भी दिए निर्देश

1. वाटर मीटर की निविदा आमंत्रित कर इस समय बता के साथ आपूर्ति करने के निर्देश

2. एनजीटी की गाइडलाइंस के अनुसार वेटलैंड के निर्माण से प्रारंभ करने का निर्देश

3. डीजल खपत को न्यूनतम करने व मशीनरीवार खपत का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश

4. जल खंड के 37 कार्य लगभग 79.82 करोड़ रुपए की उपलब्धता भूमि के सापेक्ष त्वरित गति से निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्यपूर्ण करने का निर्देश

ये भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित, 12 हुए डिस्चार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details