नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी में जल खंड के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि थमा दी. समस्त कार्य पूरा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है और 31 मार्च तक कार्य पूरा करने की चेतावनी भी जारी की गई है. नोएडा में 126 अक्रियशील ट्यूबवेल, 11 रेनीवैल ( 5 रेनीवैल पूर्णता: अक्रियाशील और 6 रेनीवैल आंशिक रूप से अक्रियशील) को ठीक करने के लिए जल खंड ने अभी तक निविदा प्रक्रिया पूरी नहीं की है. इससे नाराज होकर CEO ने यह कार्रवाई की है.
नोएडा प्राधिकरण: मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल संकट को लेकर समीक्षा बैठक ली. समस्त कार्य पूरा नहीं करने पर जल खंड के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि थमाई.
यह भी दिए निर्देश
1. वाटर मीटर की निविदा आमंत्रित कर इस समय बता के साथ आपूर्ति करने के निर्देश
2. एनजीटी की गाइडलाइंस के अनुसार वेटलैंड के निर्माण से प्रारंभ करने का निर्देश
3. डीजल खपत को न्यूनतम करने व मशीनरीवार खपत का ब्योरा उपलब्ध कराने का निर्देश
4. जल खंड के 37 कार्य लगभग 79.82 करोड़ रुपए की उपलब्धता भूमि के सापेक्ष त्वरित गति से निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार कार्यपूर्ण करने का निर्देश
ये भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 17 नए कोरोना संक्रमित, 12 हुए डिस्चार्ज