नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में एकमात्र पोस्टमार्टम हाउस नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित है. जहां पर अधिकारियों की उदासीनता के चलते सालों से डीप फ्रीजर की हालत खराब चल रही है. वहीं अब नया डीप फ्रीजर आ तो गया, लेकिन करीब 2 महीने से ये सील पैक ऐसे ही पड़ा हुआ है. जिसके चलते फ्रीजर में रखी जाने वाली बॉडी को नॉर्मल कमरों में रखा जाता है और उनके खराब होने की पूरी संभावना बनी रहती है. पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों द्वारा इस संबंध में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया पर किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं गया.
सीएमओ की उदासीनता
नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस में करीब 2 महीने पूर्व 4 बॉडी रखने की क्षमता वाला डीप फ्रीजर नया लाया गया है. नया डीप फ्रीजर सीएमओ सहित अन्य स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते 2 महीने से धूप और बरसात झेल रहा है. उसे अभी तक चालू नहीं किया गया है. इस संबंध में कैमरे पर ना बोलकर पोस्टमार्टम हाउस के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि फ्रीज चालू किए जाने के संबंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी.