नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन खुलने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्वा लाइन मेट्रो चलाने की तैयारी कर ली है. NMRC शासन के आदेश और नए दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहा है. एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो, कंटेनमेंट जोन में आने वाले स्टेशन पर ना रुकेगी और ना मेट्रो के गेट खुलेंगे.
मेट्रो में सफर करने के नियम
आरोग्य सेतु एप मोबाइल फोन में डाउनलोड होना अनिवार्य, मास्क पहनना अनिवार्य होगा, दिव्यांग और बुजुर्ग को छोड़कर अन्य किसी को लिफ्ट में जाने की अनुमति नहीं होगी, पान-मसाला और गुटखा खाकर थूकने पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा, एक कोच में 30 से 40 सवारियों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा, मेट्रो में एक-एक सीट छोड़कर बैठना होगा.