नई दिल्ली/नोएडा:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है. नई गाइलडाइन में मेट्रो सेवा बहाल करते हुए 1 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू होगी. वहीं यात्री 7 सितंबर से मेट्रो में सवारी कर सकते हैं. इसी कड़ी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू होगा. वहीं एक्वा लाइन से शुरू होने वाली मेट्रो में सफर करने के लिए लोगों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा.
तकरीबन 5 महीने से बंद मेट्रो को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दिखाते हुए अनलॉक-4 में चलने की अनुमति दी है. केंद्र सरकार से मिली अनुमति के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से भी आधिकारिक घोषणा की. मंत्रालय की गाइडलाइंस के आधार पर मेट्रो का संचालन किया जाएगा. मेट्रो संचालन के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेश (एनएमआरसी) ने सख्त गाइडलाइंस जारी की, जिसका अनुपालन करना होगा.
सख्ती से होगा कोविड-19 नॉर्म्स का पालन
एनएमआरसी के एमडी रितु माहेश्वरी ने जारी किए गए प्रेस नोट में बताया कि मेट्रो संचालन के लिए काफी पहले से तैयारी की जा चुकी है. मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले शर्तों का अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद मेट्रो संचालन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे. हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर पहले ही एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर जोर दिया जाएगा. टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म साहिब मेट्रो में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन हो, इसको सुनिश्चित किया जाएगा. बता दें कि अनलॉक-2 के खत्म होने के दौरान एनएमआरसी ने मेट्रो संचालन की तैयारी जोर-शोर से कर रखी थी.