नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा में सुंदर भाटी गैंग (Sundar Bhati Gang) के शातिर बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की नोएडा यूनिट और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने नॉलेज पार्क क्षेत्र के P3 गोल चक्कर के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश थाना beta-2 से गैंगस्टर एक्ट और थाना दनकौर से हिस्ट्रीशीटर और 25,000 का इनामी है. आरोपी के पास से पुलिस ने बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार (bullet proof car) और पिस्टल (pistol) सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी को काफी समय से नोएडा एनसीआर (Noida NCR) के साथ ही अन्य जनपदों की पुलिस (police) तलाश रही थी.
25,000 का इनामी है रविंद्र भाटी
एसटीएफ नोएडा यूनिट और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस (police) को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मोमनाथल गांव में रवि उर्फ रविंद्र भाटी जो कि 25000 का इनामी है. किसी से मुलाकात करने जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और थाना पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और थाना क्षेत्र के P3 गोल चक्कर के सर्विस रोड पर एक स्कॉर्पियो को संदिग्ध मानकर रोका और पूछताछ की तो गाड़ी के अंदर से रवि उर्फ रविंद्र भाटी मिला, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-नोएडा: 29 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
रविंद्र भाटी जिस गाड़ी में जा रहा था, वह स्कॉर्पियो बुलेट प्रूफ (bullet proof car) बताई जा रही है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल (pistol) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसके पास से एक फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिला जिस पर फोटो रवि का लगा हुआ था पर नाम किसी और का था.