दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Greater Noida: बुलेट प्रूफ कार और पिस्टल के साथ सुंदर भाटी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में सुंदर भाटी गैंग (Sundar Bhati Gang) के इनामी बदमाश (crook) को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और थाना नॉलेज पार्क पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है. शातिर बदमाश (crook) बुलेट प्रूफ कार (bullet proof car) और पिस्टल (pistol) सहित पकड़ा गया है.

Member of Sundar Bhati gang arrested  in Greater Noida
इनामी बदमाश

By

Published : Jun 14, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:नोएडा में सुंदर भाटी गैंग (Sundar Bhati Gang) के शातिर बदमाश को सोमवार को गिरफ्तार किया. एसटीएफ की नोएडा यूनिट और थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने नॉलेज पार्क क्षेत्र के P3 गोल चक्कर के पास से बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया बदमाश थाना beta-2 से गैंगस्टर एक्ट और थाना दनकौर से हिस्ट्रीशीटर और 25,000 का इनामी है. आरोपी के पास से पुलिस ने बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार (bullet proof car) और पिस्टल (pistol) सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी को काफी समय से नोएडा एनसीआर (Noida NCR) के साथ ही अन्य जनपदों की पुलिस (police) तलाश रही थी.

25,000 का इनामी है रविंद्र भाटी

एसटीएफ नोएडा यूनिट और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस (police) को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मोमनाथल गांव में रवि उर्फ रविंद्र भाटी जो कि 25000 का इनामी है. किसी से मुलाकात करने जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और थाना पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और थाना क्षेत्र के P3 गोल चक्कर के सर्विस रोड पर एक स्कॉर्पियो को संदिग्ध मानकर रोका और पूछताछ की तो गाड़ी के अंदर से रवि उर्फ रविंद्र भाटी मिला, जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

बुलेट प्रूफ कार और पिस्टल के साथ सुंदर भाटी गैंग का बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नोएडा: 29 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

रविंद्र भाटी जिस गाड़ी में जा रहा था, वह स्कॉर्पियो बुलेट प्रूफ (bullet proof car) बताई जा रही है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल (pistol) और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसके पास से एक फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिला जिस पर फोटो रवि का लगा हुआ था पर नाम किसी और का था.


गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर हैरविंद्र भाटी

25,000 के इनामी बदमाश को बुलेट प्रूफ कार के साथ पकड़े जाने के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर के साथ ही रवि 25000 का इनामी है. सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है. यह थाना दनकौर के रामपुर माजरा गांव का रहने वाला है. इसके पिता का नाम बलराज भाटी है.

ये भी पढ़ें-Noida Crime: चोरी में सेंचुरी लगाने वाला गिरफ्तार

गैंग नंबर d11 के कुख्यात बदमाश सिंह राज भाटी का भतीजा भी है, जो वर्तमान में सिंह राज भाटी गोरखपुर जनपद की जेल में आजीवन कारावास काट रहा है. पकड़े गए आरोपी रवि के ऊपर वर्ष 2009 में एनएससी , 2019 में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक अन्य मामलों में मुकदमें अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-Greater Noida: असलहा के साथ फोटो खींचकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details