दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 'CM साहब! घर पर ही रहेंगे, राशन भिजवा दीजिए'

नोएडा की सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सभी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से राशन की मांग कर रहे हैं.

many people demand food to cm yogi
लोगों ने राशन की मांग की

By

Published : Mar 27, 2020, 9:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा की सेक्टर 8 स्थित जामा मस्जिद के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. भूखे प्यासे लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा कि वह घरों पर ही रहेंगे, लेकिन उन्हें राशन की व्यवस्था कर दी जाए.

लोगों ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से राशन की मांग की

'CM साहब राशन की व्यवस्था कर दें'
सेक्टर 8 की एक महिला ने गुजारिश करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर जिला अधिकारी उनके परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि घर में छोटे-छोटे बच्चे भूखे प्यासे रह रहे हैं. हम सभी लोग मजदूर हैं, रोज कमाते हैं रोज खाते हैं. ऐसे में लॉकडाउन की स्थिति में घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. राशन भी नहीं मिल रहा, ऐसी स्थिति में जाएं तो कहां जाएं?

'CM साहब राशन की व्यवस्था कर दें'

बच्चों को कैसे पिलाएं दूध!
सेक्टरवासी सभी परेशान हैं और बच्चों को दूध नहीं मिलने से बच्चे परेशान हैं. जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. सेक्टरवासियों ने अपील करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जल्द से जल्द मदद पहुंचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details