नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: 5 फरवरी से 12 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार ऑटो एक्सपो की कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था रखी गई है. बताया जा रहा है कि बैठने वालों की संख्या लगभग 100 से ऊपर ही रहेगी, जिसके लिए आयोजकों की तरफ से 50 डेस्कटॉप और हाई वाई-फाई स्पीड रखी गई है, जिससे मीडिया कर्मियों को खबर भेजने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ऑटो एक्सपो में मीडिया कर्मियों के लिए खास व्यवस्था, कई सुविधाएं मौजूद
आज से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में मीडिया कवरेज के लिए खास व्यवस्थाएं की गई है. बताया जा रहा है कि इस बार मीडिया कर्मियों की संख्या 100 से ऊपर रहेगी और उनको वाई-फाई और डेस्कटॉप की सुविधा दी जाएगी.
खबरें को आसानी से भेजने के लिए वाई-फाई कनेक्शन
सभी मीडिया कर्मियों के लिए वाईफाई कनेक्शन का पासवर्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम से वो अपनी संस्थाओं पर खबरें आसानी से दे सकते हैं. आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो बुधवार से शुरू होने वाला है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मीडियाकर्मी आते हैं और इसे कवर करते हैं. इस ऑटो एक्सपो में लाखों लोगों के आने की संभावना रहती हैं.
ऑटो एक्सपो में विदेशी मीडिया के लोग ज्यादा होते हैं. जिन का विशेष ध्यान आयोजक रखते है. इसके अलावा मीडिया कर्मियों को ऑटो एक्सपो से जुड़ी सारी सूचनाएं देने के लिए एक पीआर सेल रखा गया है. ये पीआर सेल सभी मीडिया कर्मियों के लिए ऑटो एक्सपो में शामिल होने वाली कंपनियों की गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हैं.