नई दिल्ली/नोएडा:यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे वैन का टायर बदल रहे युवक को टेंपो ने टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में वैन क्षतिग्रस्त हाे गयी.
नोएडा में सड़क किनारे वैन का टायर बदल रहे ड्राइवर काे टेंपो ने मारी टक्कर, मौत - Yamuna Expressway accident
सड़क किनारे टायर बदल रहे युवक को टेंपो ने टक्कर मार दी. मामले में एक की मौत और एक घायल हो गया है. हादसे में वाहनों काे क्षति पहुंची.
दरअसल ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जेवर से नोएडा की ओर जाने वाले साइड, 10 किमी माइलस्टोन के करीब एक ड्राइवर अपनी वैन का टायर बदल रहा था. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ने टायर बदल रहे युवक को टक्कर मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी माैत हाे गयी. मृत युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है. हादसे में टेंपो चालक पुष्पेंद्र भी घायल हाे गयी.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि हादसे में सूरज की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. वहीं टेंपो चालक पुष्पेंद्र घायल अवस्था में अस्पताल में ही उपचाराधीन है. फिलहाल पुलिस ने मृत सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.