दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा सेक्टर 100 में L1 कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन, लोकमंच संस्था की पहल

नोएडा में कोरोना के बढ़ते फैलाव के मद्देनजर सेक्टर 100 में स्वयं सेवा संस्था लोक मंच ने 10 बेडों का एक L1 कोविड-19 अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया. संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इस अस्पताल को जल्द ही 10 बेड से बढ़ा कर 100 किया जाएगा.

noida Sector 100 l1 covid19 hospital
सेक्टर 100 में 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन

By

Published : May 26, 2021, 9:05 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर बेडों तक की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में कई स्वयं सेवक संस्था लोगों की मदद कर रही है. नोएडा के लोक मंच नामक एक संस्था ने एक L1 अस्पताल की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से किया. इस अस्पताल को जल्द ही 10 बेड से बढ़ा कर 100 बेड का किया जाएगा.

सेक्टर 100 में 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन

सेक्टर 100 में 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन
लोक मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस L1 केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में Medimaa lab 24x7 घंटे की लैब टेस्टिंग, योग, एक्यूप्रेशर सुविधा उपलब्ध है. इस केंद्र में गरीब वर्ग को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. यहां सभी सुविधाएं व बेहतर चिकित्सा डॉ अजीत सक्सेना, डॉ केशव नैथानी के नेतृत्व और निगरानी में होगी.

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: येलो फंगस के मरीज को नहीं मिल पा रहा एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

जल्द बनाया जाएगा 100 बेड का अस्पताल

L1 अस्पताल के खोले जाने के संबंध में लोकमंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना का कहना है कि L1 अस्पताल के खुलने से गरीब और वंचितों को बेहद सहायता मिलेगी. लोकमंच इससे पहले भी कई तरह के सामाजिक कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं. संस्था से कई रिटायर हो चुके प्रशासनिक अधिकारी जुड़े हुए हैं, जो लगातार नोएडा को बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस अस्पताल को 100 बेड का बनाए जाने की योजना है.

L1 अस्पताल के उद्घाटन में वर्चुअल माध्यम से लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना सहित गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई और पूर्व आईएएस अधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details