नई दिल्ली/नोएडा:देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन से लेकर बेडों तक की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में कई स्वयं सेवक संस्था लोगों की मदद कर रही है. नोएडा के लोक मंच नामक एक संस्था ने एक L1 अस्पताल की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से किया. इस अस्पताल को जल्द ही 10 बेड से बढ़ा कर 100 बेड का किया जाएगा.
सेक्टर 100 में 10 बेड के अस्पताल का उद्घाटन
लोक मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस L1 केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में Medimaa lab 24x7 घंटे की लैब टेस्टिंग, योग, एक्यूप्रेशर सुविधा उपलब्ध है. इस केंद्र में गरीब वर्ग को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी. यहां सभी सुविधाएं व बेहतर चिकित्सा डॉ अजीत सक्सेना, डॉ केशव नैथानी के नेतृत्व और निगरानी में होगी.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: येलो फंगस के मरीज को नहीं मिल पा रहा एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन