नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में 55 घंटे का लॉकडाउन करने की घोषणा की. जिसकी शुरुआत शुक्रवार रात 10:00 बजे से हो गई. वहीं ग्रेटर नोएडा में भी इसका खासा असर देखने को मिला. जिसमें शहर के मुख्य बाजार पूर्ण रुप से बंद रहे और केवल आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें ही खुली रही.
ग्रेटर नोएडा: 55 घंटे के लिए लगे लॉकडाउन में लोगों का भी सहयोग, सभी बाजार हैं बंद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन किया है. जिसका असर ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. वहीं इस लॉकडाउन की सभी लोगों ने सहारना भी की.
ग्रेटर नोएडा के जगत फार्म मार्केट में भी इसका जबरदस्त असर दिखने को मिला और शहर की सबसे व्यस्त मार्केट बिल्कुल बंद रही. लेकिन यहां पर केवल आवश्यक सेवाओं में आने वाली दुकानें ही खुली रहीं लॉकडाउन के आदेश के बाद पूरे प्रदेश भर में लॉकडाउन का असर दिखाई दिया. जिसमें सभी बाजार बंद रहे. तो वहीं लोगों ने भी इसका भरपूर सहयोग दिया.
हफ्ते में 2 दिन आवश्यक लॉकडाउन करे सरकार
वहीं लॉडाउन को लेकर समाजसेवी एवं एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन बहुत जरूरी है और हफ्ते में 2 दिन कंप्लीट लॉकडाउन जरूर होना चाहिए. जिससे इस वैश्विक बीमारी से बचा जा सकें.