नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली इलाके में एक युवती ने प्यार में धोखा खाने से खुदकुशी ली. युवती प्रेमी को पहले वीडियो कॉल पर मानती रही लेकिन जब वह राजी नहीं हुआ, तो उसने पंखे से लटक कर जान दे दी. युवती का प्रेमी वीडियो कॉल के दौरान युवती को तड़प कर मरते हुए देखता रहा लेकिन उसे रोकने का प्रयास नहीं किया. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में लड़का पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
प्रेम-प्रसंग में किया LIVE सुसाइड युवती मानसिक तनाव में आ गई थी
पुलिस का कहना है कि तफतीश से पता चला है कि प्रेम-प्रसंग के बाद युवक-युवती दोनों की शादी परिजनों ने तय कर दी थी. इसी बीच लड़के पक्ष वाले दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग के बाद लड़की पक्ष ने शादी तोड़ दी. इससे युवती मानसिक तनाव में आ गई. उसने अपने प्रेमी को वाट्सएप पर वीडियो कॉल की और पूछा कि शादी करोगे या नहीं. युवक के नहीं कहने पर युवती ने आत्महत्या कर ली.
'शादी में बतौर दहेज मोटी रकम मांगी'
घटना दादरी कोतवाली क्षेत्र की है, जहां एक लड़की पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ प्यार करती थी. जिसका पता परिजनों को लगा तो दोनों परिजन शादी के लिए तैयार हो गये.
शादी के लिए एक साल का समय तय हुआ. जैसे ही शादी का समय नजदीक आया लड़की पक्ष ने शादी के लिए लड़के पक्ष से तिथि निश्चित करने के लिए कहा. आरोप है कि लड़के पक्ष ने शादी में बतौर दहेज मोटी रकम मांगी और आई 20 कार की मांग कर दी. जिसको पूरा करने में लड़की पक्ष असमर्थ था. जिसकी वजह से शादी टूट गयी.
'जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास'
आरोप है कि सात सितंबर को लड़की के पिता सहारनपुर गये हुए थे. मां और भाई पड़ोस में गणेश पूजा में गए हुए थे. लड़की घर में अकेली थी. आरोप है कि तभी लड़का दोस्त को लेकर घर पर आया था. अकेली लड़की के साथ दोनों ने जबरदस्ती संबंध बनाने का प्रयास किया. इसी बीच लड़की का भाई घर पर आने से दोनों भाग गये. युवती ने पूरी बात अपने भाई को बताई और अपने बॉयफ्रेंड को भी फोन किया. आरोप है कि आरोपित ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी.
घर में कोहराम मच गया
लड़की की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. इसकी सूचना दादरी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दादरी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले में युवक विशाल, पिता ज्ञानेंद्र, राहुल, सुनीता व दोस्त तुषार के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है.