दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लग्जरी गाड़ी में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 1 लाख 8 हजार रुपये का माल जब्त

अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर पुलिस अभियान चला रही है. जिसके तहत ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस ने होंडा सिटी कार को मुखबिर की सूचना पर रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से 45 पेटी अरुणाचल प्रदेश मारका की शराब बरामद हुई.

लक्जरी कार से शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Sep 10, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इसी क्रम में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

लक्जरी कार से शराब तस्करी करने वाला गिरफ्तार

45 पेटी शराब बरामद
शराब तस्कर लग्जरी गाड़ियों का प्रयोग तस्करी में कर रहे हैं, ताकि पुलिस को उन पर शक ना हो. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के दादरी पुलिस के सामने आया है. जहां पुलिस ने एक होंडा सिटी कार को मुखबिर की सूचना पर रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से 45 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का की शराब बरामद हुई.

एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
पुलिस ने गाड़ी को इलाके के लोहारर्ली गांव के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा था. जहां गाड़ी और शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कार को चलाने वाला शख्स वाजिद है जो जनपद हापुड़ का रहने वाला है. पकड़ा गया आरोपी पुलिस के अनुसार काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था.

कीमत करीब 1 लाख 8 हजार रुपये
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को आबकारी एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया. वहीं शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब एक लाख आठ हजार रुपये बताई जा रही है. जो तकरीबन 338 लीटर है. यह सस्ते दामों में खरीद महंगे दामों में बेच कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए तस्करी करते थे.

Last Updated : Sep 10, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details