नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में सेक्टर 13 ना बसाने के पीछे 13 अंकों अशुभ बताया गया है. वहीं प्राधिकरण 13 सेक्टर काटते वक़्त मंदी का हवाला देती है.
'अशुभ है 13 अंक'
नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में सेक्टर 13 ना बसाने के पीछे 13 अंकों अशुभ बताया गया है. वहीं प्राधिकरण 13 सेक्टर काटते वक़्त मंदी का हवाला देती है.
'अशुभ है 13 अंक'
नोएडा शहर में अंधविश्वास के कारण एक विशेष सेक्टर का नामांकरण नहीं हुआ है. सेक्टर 13 ना बसने के पीछे की कई कहानियां हैं.
सनातन धर्म के पुजारी पंडित वीरेंद्र नंदा का कहना है कि 13 अंक को अशुभ माना गया है 13 अंक वाणी भी अच्छी नहीं है, 13 अंक के वजह से कष्ट भी भोगना पड़ता है. और आपसी रिश्तो में मतभेद होते हैं इसलिए 13 अंक को अशुभ माना गया है.
कहा जाता है कि जब सेक्टर13 बनाने की योजना बनाई गई तो मंदी का दौर आ गया. मंदी के कारण प्लॉट नहीं बिकेंगे जिसकी वजह से सेक्टर 13 को अशुभ मान लिया गया है. इसलिए सेक्टर 12 के बाद सीधे सेक्टर 14 नाम दिया गया है. इसी अंधविश्वास के चलते बिल्डरों ने भी मंजिल तो 13 बनाई लेकिन फ्लैट का नाम 12 A कर दिया है.